Blog Me Google Adsense Ad Kaise Lagate Hai

Blogger Blog Me Google Adsense Ad Kaise Add Kare

Hi friends
आज मै आपको ये btaunga की blogger blog मे adsense ad कैसे लगाते है |इस पूरे world मे लाखो लोग blogging कर रहे है | Blogging करना सभी लोगो का passion हो गया है | क्योकी सभी को दूसरे की help करना अच्छा लगता है | इसिलिये कोई भि man या woman website बनाते है ताकि वो लोग दूसरो की online help कर सके | ये online work होता है  इसलिये इस काम को हम blogging करना कहते है |

अगर आप new blogger है तो आप सोच रहे होंगे इससे हमारा क्या लाभ है |तो मै आपको बता हि देता हू हम blogging करके earning भि करते है | क्योकी कोई भि बिना किसी profit के किसी भि work को नही करेगा |
Adsense ad kaise lagaye

और Blog या website से पैसे कमाने की सबसे better advertising company google adsense है | जिससे सभी लोग पैसे कमा रहे है | जब आप google adsense के लिये apply करते है तो google adsense आपके blog का review करता है और जब google adsense अपना review complete कर लेता है तो आपके gmail id पर your adsense account fully approved का massage देता है |
google आपके blog का कैसे reveiw करता है आप mere is blog par search karke post ko padh sakte hai .


और जब आपका google adsense account approved हो जाता है तो आपको अपने blog post मे adsense ad लगाना होता है सुर जब आप ad लगा लेते है उसके बाद जब कोई भि visitor इन ad पर CLICK करता है तो इससे आपकी earning होती है |

तो मै आपको यही बताने वाला हुँ की adsense ad को blog या website मे कैसे लगाते है |

अगर आपका google adsense Approved नही हुआ है तो ये post पढीये|


और अगर आपका adsense approved हो गया है तो आपको मेरे तरफ़ से congratulation अब आप adsense ad लगाकर earning कर सकते है |

तो चलिये अब जानते है की

Google Adsense Ad Blogger Blog मे कैसे लगाये?

adsense ad blog मे लगाने के लिये नीचे दीये गये steps को follow करे |

#1STEP-

सबसे पहले आप अपने blog की Dashboard मे जाये | उसके बाद आप EARNING के option पर click करे | जब earning का option open होगा तो आप देखेंगे की आपके सामने three types के Ad style wedget दिख रहे होंगे |आप नीचे दीये गये image मे भि देख सकते है | अब आपको इन तीनो ad style मे से किसी एक को select करे | फिर Show ad my Blog के option के सामने yes select करके save button पर click करके save कर दिजिये |

adsense ad setting

#2STEP-

अब आप Veiw my adsense For Detail my earnning के option पर click करके अपने adsense adccount की dashboard मे जाये | अगर आप blogger blog से adsense account नही बनाया है तो adsense.com पर जाकर अपने adsense के dashboard मे जाये |

#3STEP-

adsense unit ad creat

अब आप Home के option पर click करे उसके बाद My Ad पर click करे फ़िर Ad unit पर click करे | आप नीचे दीये गये image मे देख सकते है | अब आपके सामने एक new page open होगा |

#4STEP-

अब आप creat ad unit की option पर क्लिक करे |

iadsense ad creat

#5STEP-

अब आपके सामने एक और page open होगा यहाँ आपको select करना है की आपको कैसा ad अपने blog मे लगाना है | यहाँ आपको तीन option दिखेगा ,अगर आपके blog पर maximum post honge तो matched content ad का option भि दिखेगा | आप text and display ad हि select करे ताकि आप पहली बार ad लगाने जा रहे है  |
#1-Text and DisplayAd
#2-in feeds ad
#3-in artical ad
#4-Matched content ad
adsense ad

#6STEP-

अब ad type select करने के बाद आपके सामने एक और page open होगा | यहाँ आपको अपने ad का नाम,size select करना है |
ad name

AD NAME यहाँ आपको Ad Name लिखना है आप कुछ भि नाम दे सकते है  |

google ad

अब आप SAVE AND GET CODE के अप्शन पर click करना है अब आपके new page open होगा यहाँ आपको ad code mil जायेगा अब आप ad code को copy कर ले |

ad code

अब आपको ad code को blog मे लगाना है

ADSENSE AD CODE BLOG ME KAISE LAGAATE है

ad को blog मे लगाने के लिये नीचे दीये steps को follow किजिये |

#1-सबसे पहले आप अपने blog के Dashboard मे जाये | उसके बाद LAYOUT के Option पर click करे | अब एक नया window open होगा जिसमे पूरे widget का setting होगा |

#2-अब आप जहाँ कहि भि adsense Ad लगाना चाहते है वहाँ आप ADD A GADGET के Option पर click करे |
add a gagdet

#3-अब एक और page open होगा यहाँ आप HTML/JAVASCRIPT के option पर click करे |

select html jacmvascript


#4-अब Html/javascript open होगा open होने पर आपको यहाँ
TITLE इसे खाली रहने दे इसमे कुछ भि ना भरे |
CONTENT यहाँ आप google adsense ad code को paste कर दे | जो Ad code आपने copy किया था | code paste करने के बाद save कर दे |

paste your ad code

तो दोस्तो अब आपने अपने Blog/website मे google Ad लगा लिया है अब आप apne Blog की traffic पर ध्यान दे daily one popular post publish करे |
जब आपकी blog पर traffic adhic होगी तो ad पर clicks होने के chances ज्यादा होंगे और आप अच्छे पैसे कमा पाओगे |

NOTE:-याद रखिये अप कभी भि अपने Ad पर click ना करे वरना आपका google adsense account block हो जायेगा और किसी भि friend को भि ना बोले क्लिक करने के लिये |

आपको मेरी ये post कैसी लगी comment मे जरुर बताये | और post को share करना ना भूले | अगर आपको ad लगाने मे कोई भि problem हो रहि है तो मुझे coment मे जरुर बताये | ताकि मै आपका help कर सकूँ|

Post a Comment

👉 HERE YOU CAN ASK ANY QUERY or DOUGHT & FOR MODULE PAPER ,NOTES YOU CAN WHAT'S APP ME 👉 🔥7052915096🔥

Previous Post Next Post